एम्स में अगले सप्ताह शुरू होगा कुष्ठ रोग की वैक्सीन पर ट्रायल

अगले सप्ताह दिल्ली के एम्स में कुष्ठ रोग में इस्तेमाल वैक्सीन पर ट्रायल होगा। दो सप्ताह पहले इसी ट्रायल के लिए काउंसिल ऑफ साइंस एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) को मंजूरी मिली थी।


 कोरोना वायरस पर कुष्ठ रोग में इस्तेमाल होने वाली वैक्सीन माइक्रोबैक्टेरियम डब्ल्यू का क्लीनिक ट्रायल दिल्ली के अलावा भोपाल एम्स व चंडीगढ़ पीजीआई में भी होगा। दिल्ली एम्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रायल से जुड़ी तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 
यह वैक्सीन कोरोना वायरस से बचाव के लिए नहीं बल्कि एक प्रकार से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में जरूर योगदान दे सकती है। सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. शेखर सी. मंदे के अनुसार एमडब्ल्यू बीसीजी परिवार की ही वैक्सीन है। 
इसका इस्तेमाल कुष्ठ रोग में बचाव के लिए किया जाता है। एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि ट्रायल के परिणाम आने में कुछ महीने जरूर लग सकते हैं। दो अलग अलग समूह को लेकर इसका ट्रायल किया जा सकता है। 


पहली व दूसरी स्टेज के कोरोना संक्रमित मरीजों पर इसका ट्रायल किया जा सकता है जबकि गंभीर रोगियों पर यह ट्रायल नहीं किया जा सकता।