फ्रांस से लौटे डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि, सफदरजंग में भर्ती

फ्रांस से लौटकर आए कार्डियक सर्जन में कोरोना की पुष्टि हुई है। उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने उनकी पत्नी और बेटी का भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। उनके यहां आने वाली मेड और उसकी बेटी को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। मेड और उसकी बेटी तीन अन्य घरों में काम करती थी। इन तीनों परिवारों को भी होम क्वारंटीन में रहने ही हिदायत दी गई है। सभी की निगरानी भी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीम ने सात मशीनों से पूरी सोसायटी के साथ आसपास भी सैनिटाइज कराया है।


सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि दिल्ली के एक बड़े निजी अस्पताल में कार्यरत कॉर्डियोलोजिस्ट कौशांबी में पत्नी और बेटी के साथ रहते हैं। वह 15 मार्च को फ्रांस से लौटकर आए थे और 18 मार्च को उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। रविवार देर रात उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

एमएमजी में भर्ती होने से किया इनकार
कॉर्डियोलॉजिस्ट में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें देर रात में ही एंबुलेंस के जरिए घर से जिला एमएमजी अस्पताल लाया गया लेकिन उन्होंने यहां रहने से इनकार कर दिया। डाक्टर ने अस्पताल में हंगामा भी किया और अपने उच्च संपर्कों से जिले के कई अधिकारियों को फोन भी करवाए। इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया।

तीन परिवार होम क्वारंटीन
सीएमओ ने बताया कि फ्रांस से लौटने के बाद से डॉक्टर अपने घर में ही थे। उनके घर काम करने वाली मेड और उसकी बेटी अलग सोसायटी के तीन और घरों में काम करती थी। तीनों परिवारों से संपर्क करके परिवार के सभी सदस्यों को होम क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। मेड और उसकी बेटी को भी आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी को हेल्थ विभाग की टीम की निगरानी में रखा गया है।